गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

संवाद लेखन

 संवाद लेखन 

पुनरावृति कार्य

1. फास्ट फूड के बढ़ते प्रचलन के बारे में बड़े और छोटे भाई के बीच होने वाले संवाद को लगभग 50 से 60 शब्दों में लिखिए।

2. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में दो मित्रों के बीच होने वाले संवाद को लगभग 50 से 60 शब्दों में लिखिए।

3. चोरी की घटना के बाद पूछताछ के लिए नियुक्त पुलिस इंस्पेक्टर और पीड़ित महिला के बीच संवाद को लगभग 50 से 60 शब्दों में लिखिए।

4. आपके शहर में लाउडस्पीकर के बढ़ते शोर पर दो पड़ोसियों की बातचीत संवाद के रूप में लगभग 50 से 60 शब्दों में लिखिए।

5. किसी नई फिल्म को देखने के बाद लौटे दो मित्रों के बीच के संवाद को लगभग 50 से 60 शब्दों में लिखिए।

6. दो मित्रों के बीच पिकनिक पर चलने की योजना बनाने संबंधी बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।

7. मेले में जाने के लिए तैयार हो रहे दो बच्चों के मध्य होने वाले संवाद को लिखिए।

8. गृहिणी तथा सब्जी वाले के बीच हुए वार्तालाप को संवाद रूप में लिखिए।

9. दो पड़ोसियों के मध्य हुए विवाद को संवाद के रूप में लिखिए।

10. दुकानदार द्वारा गलत तौलने पर ग्राहक और दुकानदार के बीच होने वाले विवाद को संवाद रूप में लिखिए।

11. रास्ता पूछने के लिए रुके एक व्यक्ति का एक बुजुर्ग से हुए वार्तालाप को संवाद रूप में लिखिए।

************

उदाहरण-1.


मित्र 1: नमस्ते दोस्त, आप कैसे हैं?


मित्र 2: ठीक है, धन्यवाद आप इतने दुखी क्यों दिख रहे हैं?


मित्र 1: वास्तव में मैं अपनी परीक्षा के बारे में चिंतित हूँ आपकी क्या परीक्षा की तैयारी हुई?


मित्र 2: ठीक है, मैं अच्छी तरह से मेरी पढ़ाई पर जा रहा हूँ मैं भी अपनी परीक्षा के बारे में चिंतित हूँ


मित्र 1: क्या आप किसी विशेष किताबों से मदद ले रहे हैं?


मित्र 2: हाँ, लेकिन मैं पाठ्य पुस्तक का बहुत ध्यान से पढ़ा हूँ


दोस्त 1: मैं देख रहा हूँ मुझे पाठ किताब के साथ काम करना शुरू करना क्या आप सोच रहे हैं?

***********

उदाहरण-2.

अमर - सुप्रभात सुरेश, कैसे हो ?

सुरेश - क्या सुप्रभात ? परेशान हूं में ।

अमर - क्यों क्या हुआ ?

सुरेश - अरे हमारी board की परीक्षा आ रही है ।     ना , मार्च में ।

अमर - तो क्या हुआ मैंने तो पढ़ाई की है तुमने नहीं की ? 

सुरेश - नहीं मेरी ठीक से पढ़ाई नहीं हो पाई क्योंकि मैं बीमार था ।

अमर - ठीक है डरो मत मैंं तुम्हे पढ़ाई में मदत करूंगा ।

सुरेश - धन्यवाद मित्र , तुम मेरे सच्चे दोस्त हो

****************

उदाहरण-3.

रमेश - अरे हितेश क्या कर रहे हो ? 

हितेश - कुछ नहीं मैंं तो खाली ही बैठा हूं, तुम तो जानते ही हो कि अभी अभी हमारी परीक्षा खत्म हुई है ।

रमेश - इसीलिए मैं आज एक प्रस्ताव लाया हूं।

हितेश - कैसा प्रस्ताव?

रमेश - कैसा रहेगा अगर हम सारे बच्चे एक साथ पिकनिक मनाने चले ? 

हितेश - मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन             हमें ऐसा दिन देखना होगा जिस                दिन किसी को कोई काम न हो ।

रमेश - लेकिन कहां जाए ? 

हितेश - हम सारे दोस्तों को आज मेरे घर           पर बुलाते है और फिर चर्चा करते है इस विषय पर ।

रमेश - ठीक है मैं आ जाऊंगा।

***************************

उदाहरण-4

रेखा - हाय तुम कैसी हो ?

सुमन-मैं ठीक हूँ। तुम  कैसी हो रेखा ?

रेखा-मैं भी ठीक हूँ। 

सुमन - क्या  पिकनिक पर आ रही हो?

रेखा - मैं तो आ रही हूँ क्या तुम आ रही हो ?

सुमन-मैं भी आ रही हूँ। बहुत दिन हो गए कही घूमने नहीं गयी 

रेखा-अच्छा ! पिकनिक पर बहुत मज़ा आएगा। 

सुमन- है हम बहुत मस्ती करेंगे। 

रेखा - चलो ठीक है मैं चलती हूँ मुझे पिकनिक की तैयारी करनी है। 

सुमन -हाँ मैं भी चलती हूँ मुझे भी तैयारी करनी है। कल मिलते है।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&

हमारे यूट्यूब चैनल पर आपका स्वागत है।इस पर आप जरूर आइए।

 Hindi darpan 2020






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पालकत्व

 पालकत्व पालकत्व म्हणजे फक्त मुलांना जन्म देणे नव्हे, तर त्यांचे संगोपन, शिक्षण, मार्गदर्शन आणि उत्तम व्यक्तिमत्त्व घडवण्याची प्रक्रिया आहे....