Class 9 पठित गद्यांश पर प्रश्न
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
क्षितिज पृष्ठ 64
मुझे लगता है तुम किसी सख्त चीज को ठोकर मारते रहे हो। कोई चीज जो परत दर परत सदियों से जम गई है, उसे शायद तुमने ठोकर मार मार कर अपना जूता फाट लिया। कोई टीला जो रास्ते पर खड़ा हो गया था, उस पर तुमने अपना जूता आजमाया। तुम उसे बचाकर उसके बगल से भी तो निकल सकते थे । टीलों से समझौता भी तो हो जाता है। सभी नदियाँँ पहाड थोड़े ही फोड़ती हैंं, कोई रास्ता बदलकर घूम कर भी तो चली जाती है।
प्रश्न
1. 'मुझे' लगता है वाक्य में 'मुझे' शब्द किसके लिए आया है?
2. 'टीलोंं से समझौता अभी तो हो
जाता है' यहां टीलों का क्या अर्थ है? स्पष्ट कीजिए।
3. सख्त चीज से ठोकर मारने का क्या आशय है? स्पष्ट कीजिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें