शनिवार, 22 जुलाई 2023

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 


1. जिसके आने की तिथि ज्ञात न हो – अतिथि

2. जिसका जन्म बाद/पीछे हुआ हो – अनुज

3. वह हथियार जो फेंककर चलाया जाय – अस्त्र

4. जो अर्थशास्त्र का विद्वान् हो – अर्थशास्त्री

5. जिसकी उपमा न हो – अनुपम

6. जिसका मूल्य न हो। – अमूल्य

7. जिसका कोई अर्थ न हो – अर्थहीन 

8. जिस पर आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रांत 

9. जिसे जीता न जा सके – अजेय

10. जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास न हो – नास्तिक

11. जिसका जन्म पहले हुआ हो (बड़ा भाई) – अग्रज 

12. दोपहर के बाद का समय – अपराह्न 

13. जो पराजित न किया जा सके – अपराजेय 

14. जिस पर विश्वास न हो – अविश्वसनीय

15. जिसका परिहार (त्याग) न हो सके/जिसको छोड़ा न जा सके – अपरिहार्य 

16. जो कानून के प्रतिकूल हो/जो विधि के विरुद्ध हो – अवैध, अविधिक 

17. जो समय पर न हो – असामयिक 

18. जो अवश्य होने वाला हो – अवश्यम्भावी 

19. जिसका विवाह न हुआ हो – अविवाहित 

20. जो सबके अन्तःकारण की बात जानने वाला हो – अन्तर्यामी 

21. जिसका इलाज न हो सके – असाध्य 

22. किसी कार्य के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता – अनुदान 

23. व्यर्थ/अनुचित खर्च करने वाला – अपव्ययी 

24. जिसकी पहले से कोई आशा न हो – अप्रत्याशित 

25. पुरुष जो अभिनय करता हो – अभिनेता

शनिवार, 15 जुलाई 2023

अनुच्छेद लेखन

 

अनुच्छेद लेखन

मानव मन में नाना प्रकार के भाव-विचार आते-जाते रहते हैं। किसी विषय विशेष से संबंधित भावों-विचारों को सीमित शब्दों में लिखते हुए एक अनुच्छेद में लिखना अनुच्छेद लेखन कहलाता है। 

अनुच्छेद लेखन में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • अनुच्छेद लेखन में मुख्य विषय से भटकना नहीं चाहिए।
  • व्यर्थ के विस्तार से बचने का प्रयास करना चाहिए।
  • वाक्यों के बीच निकटता और संबद्धता होनी चाहिए।
  • भाषा प्रभावपूर्ण और प्रवाहमयी होनी चाहिए।
  • छोटे-छोटे वाक्यों का प्रयोग करना अच्छा रहता है।
  • भाषा सरल, बोधगम्य और सहज होनी चाहिए।
  • अनुच्छेद लेखन उतने ही शब्दों में करना चाहिए जितने शब्द में लिखने का निर्देश दिया गया हो। उस शब्द-सीमा से 5 या अधिक शब्द होने से फर्क नहीं पड़ता है।
  • अनुच्छेद पढ़ते समय लगे कि इसमें लेखक की अनुभूतियाँ समाई हैं।
  • आजकल परीक्षा में अनुच्छेद लेखन के लिए शीर्षक और उससे संबंधित संकेत बिंदु दिए गए होते हैं। इन संकेत बिंदुओं को ध्यान में रखकर अनुच्छेद लेखन करना चाहिए। इन संकेत बिंदुओं को अनदेखा करके अनुच्छेद-लेखन करना हितकर नहीं होगा। इसस अक कम हान का सभावना बढ़ जाती है।
  • उदाहरण -
1.आज की आवश्यकता-संयुक्त परिवार
  •          एकल परिवार का बढ़ता चलन
    • एकल परिवार और वर्तमान समाज
    • संयुक्त परिवार की आवश्यकता
    • बुजुर्गों की देखभाल
    • एकाकीपन को जगह नहीं।
  • 2.ग्लोबल वार्मिंग-मनुष्यता के लिए खतरा
  • ग्लोबल वार्मिंग क्या है ?
  • ग्लोबल वार्मिंग के कारण
  • ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव
  • समस्या का समाधान।

गत एक दशक में जिस समस्या ने मनुष्य का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वह है-ग्लोबल वार्मिंग। ग्लोबल वार्मिंग का सीधा-सा अर्थ है है-धरती के तापमान में निरंतर वृद्धि। यद्यपि यह समस्या विकसित देशों के कारण बढ़ी है परंतु इसका नुकसान सारी धरती को भुगतना पड़ रहा है। ग्लोबल वार्मिंग के कारणों के मूल हैं-मनुष्य की बढ़ती आवश्यकताएँ और उसकी स्वार्थवृत्ति। मनुष्य प्रगति की अंधाधुंध दौड़ में शामिल होकर पर्यावरण को अंधाधुंध क्षति पहुँचा रहा है। कल-कारखानों की स्थापना, नई बस्तियों को बसाने, सड़कों को चौड़ा करने के लिए वनों की अंधाधुंध कटाई की गई है।

इससे पर्यावरण को दोतरफा नुकसान हुआ है तो इन गैसों को अपनाने वाले पेड़-पौधों की कमी से आक्सीजन, वर्षा की मात्रा और हरियाली में कमी आई है। इस कारण वैश्विक तापमान बढ़ता जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण एक ओर धरती की सुरक्षा कवच ओजोन में छेद हुआ है तो दूसरी ओर पर्यावरण असंतुलित हुआ है। असमय वर्षा, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, सरदी-गरमी की ऋतुओं में भारी बदलाव आना ग्लोबल वार्मिंग का ही प्रभाव है।

(संकलन)





(MDP)बहुविषयक परियोजना कार्य कक्षा सातवीं

   "स्वास्थ्य और स्वच्छता" विषय पर बहुविषयक परियोजना कार्य के लिए चित्र, निरीक्षण और परिसर अभ्यास आधारित 5 रचनात्मक प्रश्न दिए...