बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

लघुकथा लेखन - 4

 लघुकथा लेखन - 4

दिए गए प्रस्थान बिंदुओं के आधार पर शीर्षक सहित लघु कथा लिखिए।

रमेश कार में बैठा अपने घर की ओर जा रहा था। सामने सड़क पर एक औरत अपने बेटे को गोद में लिए लिफ्ट मांग रही थी।परंतु रमेश ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी। शाम को रमेश अपनी मां का इंतजार करता रहा, परंतु मां नहीं आई। उसकी मां को गांव से आना था। रमेश जब कार लेकर सड़क पर पहुंचा, तो उसकी मां पैदल आती दिखाई दी । रमेश की मां ने कहा, "बेटा! पता नहीं लोगों को क्या हो गया है । लोगों के मन में दया, ममता और दूसरों के मदद का जज्बा खत्म हो

 गया है।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पालकत्व

 पालकत्व पालकत्व म्हणजे फक्त मुलांना जन्म देणे नव्हे, तर त्यांचे संगोपन, शिक्षण, मार्गदर्शन आणि उत्तम व्यक्तिमत्त्व घडवण्याची प्रक्रिया आहे....