बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

लघुकथा लेखन - 3

 लघुकथा लेखन - 3

दिए गए प्रस्थान बिंदुओं के आधार पर शीर्षक सहित लघु कथा लिखिए।

रेलगाड़ी में सफर के दौरान भीख मांगते लड़के को देखकर पार्वती को दया आ गई परंतु उसने लड़के से कहा कि वह कुछ काम क्यों नहीं करता । लड़के ने पार्वती से कहा कि वही उसे अपने घर ले चले और काम पर रख ले। पार्वती निरुत्तर सी हो गई और इधर उधर झाँकने लगी। भीख मांगता हुआ लड़का हंसता हुआ बोला कि दूसरों को उपदेश देना सरल है परंतु उसे निभाना बहुत मुश्किल है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कक्षा 10 – हिंदी शरदकालीन अवकाश गृहकार्य 🍂

  🍂 कक्षा 10 – हिंदी शरदकालीन अवकाश गृहकार्य 🍂 1. अनुच्छेद लेखन (100–120 शब्द) 👉 विषय : “पर्यावरण संरक्षण में विद्यार्थियों की भूमिका...