लघुकथा लेखन
दिए गए प्रस्थान बिंदुओं के आधार पर शीर्षक सहित लघु कथा लिखिए।
एक कुत्ता घूमते घूमते शीश महल में जा पहुंचा। चारों तरफ उसे हजारों कुत्ते दिखाई दिए ।अपनी परछाई को देखकर वह उन पर टूट पड़ा।भोंकते भोंकते वह बेदम हो गया और भूमि पर गिर पड़ा ।फिर एक दूसरा कुत्ता आया उसने प्यार से अपनी पूंछि हिलाई। सभी कुत्ते उसे खुश दिखाई दिए । वह प्रसन्नता पूर्वक अपनी पूँछ हिलाता हुआ चला गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें