बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

लघुकथा लेखन - 2

 लघुकथा लेखन

दिए गए प्रस्थान बिंदुओं के आधार पर शीर्षक सहित लघु कथा लिखिए।

 एक कुत्ता घूमते घूमते शीश महल में जा पहुंचा। चारों तरफ उसे हजारों कुत्ते दिखाई दिए ।अपनी परछाई को देखकर वह उन पर टूट पड़ा।भोंकते भोंकते वह बेदम हो गया और भूमि पर गिर पड़ा ।फिर एक दूसरा कुत्ता आया उसने प्यार से अपनी पूंछि हिलाई। सभी कुत्ते उसे खुश दिखाई दिए । वह प्रसन्नता पूर्वक अपनी पूँछ हिलाता हुआ चला गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पालकत्व

 पालकत्व पालकत्व म्हणजे फक्त मुलांना जन्म देणे नव्हे, तर त्यांचे संगोपन, शिक्षण, मार्गदर्शन आणि उत्तम व्यक्तिमत्त्व घडवण्याची प्रक्रिया आहे....