लघुकथा लेखन
दिए गए प्रस्थान बिंदुओं के आधार पर शीर्षक सहित लघु कथा लिखिए।
सुनील एक समाजसेवी है। वह गरीबों के हितार्थ काम करता रहता है और सदैव व्यस्त रहता है। आज नेताजी आने वाले हैं और उसे गरीबों में कंबल बांटने जाना है। उसके पिताजी का चश्मा कई दिनों से टूटा पड़ा है सुनील को फिर से याद दिलाते हुए उसे चश्मा बनवाने के लिए कहते हैं परंतु उनकी आवाज गाड़ी की घरघराहट में दबकर रह जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें