Class 6
पाठ 10
लंका में हनुमान
1)कहाँँ से अट्टहास सुनाई पडा?
2)राक्षसियों का झुंड कहा था ?
3)सीता कैसी लग रही थी?
4)सीता को रावण ने किस वजह से बहलाया ?
5)कौन डर से कांप रही थी?
6)कौन पैर पटकता हुआ चला गया?
7)किसने सीता को घेर लिया था?
8)किसने किसको कहा "तुम मूर्ख हो"?
9)त्रिजटा कौन थी और वो सबसे भिन्न क्यू थी?
10)किसने एक सपना देखा था?
11)किसने राम कथा प्रारंभ कि थी?
12)किसने सीता को प्रणाम किया ?
13)किसने किसको राम कि अँगूठी दी थी ?
14)किसको हनुमान पर अब भी शंका थी ?
15)किसने किसको कई प्रश्न किए ?
16)किसने सीता से विदा ली ?
17)कौन राम के पास लौटने को उद्यत थे ?
18)किसने रावण का उपवन तहस-नहस कर दिया ?
19)अशोक वाटिका को किसने उजाड दिया ?
20)किसके महाबली मारे गए ?
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
प्रश्न-1 किसे इंद्रजित कहकर पुकारा जाता था और क्यों?
उत्तर- मेघनाद को इंद्रजित कहकर इसलिए पुकारा जाता था क्योंकि वह एक बार इंद्र को परास्त कर चुका था।
प्रश्न-2 सीता ने हनुमान को क्या दिया?
उत्तर- सीता ने हनुमान को अपना एक आभूषण दिया।
प्रश्न-3 रावण के पुत्र अक्षकुमार की मृत्यु कैसे हुई?
उत्तर - रावण के पुत्र अक्षकुमार की मृत्यु हनुमान से लड़ते हुए हुई।
प्रश्न-4 हनुमान ने लंका में उत्पात क्यों मचाया?
उत्तर - हनुमान रावण के दर्शन करना चाहते थे इसलिए उन्होंने उत्पात मचाया।
प्रश्न-5 हनुमान की पूँछ में आग लगा देने का आदेश किसने दिया?
उत्तर - हनुमान की पूँछ में आग लगा देने का आदेश रावण ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें