गुरुवार, 21 सितंबर 2023

पोषण है स्वास्थ्य का आधार, कविता

 पोषण है स्वास्थ्य का आधार,

सजीवन बनाता खुशियों का संसार।


आहार का महत्व, है अत्यधिक महान,

सबके लिए होना चाहिए पोषण का प्यार।


फलों, सब्जियों से भरपूर खाना,

बनाए रखे हमें स्वस्थ और मस्त जीना।


दूध, दही, दालें, अनाज का सही सेवन,

पोषण से बचता है बीमारियों का खतरन।


प्रोटीन, कैल्शियम, और विटामिन की बरसात,

स्वास्थ्य और शक्ति मिलती है इसमें हमें यह बात।


पोषण का आदर करें, इसका अहम योगदान,

स्वस्थ जीवन की मंजिल की ओर यही हो पहला कदम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हिंदी भाषा का महत्व

  हिंदी भाषा का महत्व  हिंदी भाषा का महत्व  भारत की सांस्कृतिक एकता, प्रशासनिक सुगमता, आर्थिक अवसरों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में निहित है ....